मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। एक कलाकार के रूप में ‘पल्टन’ के साथ बॉलीवुड में कदम रख रहे लव सिन्हा का कहना है कि युद्ध पर आधारित फिल्म की शूटिंग के लिए असली बंदूकों को संभालना आसान नहीं था।
वह जे.पी. दत्ता की फिल्म में एक सैन्य अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में वह एमएमजी (मध्यम मशीन गन) संभालते दिखेंगे।
लव ने आईएएनएस से कहा, “एमएमजी एक भारी हथियार है और इसे मास्टर करना आसान नहीं है। ऑपरेटर को बहुत सावधान रहने की आवश्यकता होती है, क्योंकि गोलीबारी करते समय बंदूक से आपके कंधे बुरी तरह घायल हो सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “मुझे उन अधिकारियों ने प्रशिक्षित किया, जो इसे संभालने के विशेषज्ञ थे और मैंने यह सुनिश्चित किया कि मैं एक सैनिक की कसौटी पर खरा उतर सकूं।”
जे.पी. दत्ता की ‘पल्टन’ सात सितंबर को रिलीज होगी। यह वर्ष 1967 के नाथू ला और चो ला सैन्य संघर्ष पर आधारित है, जो सिक्किम सीमा के साथ हुआ था। इसमें सोनू सूद, सिद्धांत कपूर, अर्जुन रामपाल और हर्षवर्धन राणे जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।