लॉस एंजेलिस, 11 सितंबर (आईएएनएस)। गायिका-अभिनेत्री लेडी गाना 2018 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में अपनी प्रस्तुति के लिए सराहना प्राप्त करने के बाद रो पड़ीं।
गागा (32) रविवार को टीआईएफएफ के एक सवाल-जवाब सत्र में फिल्म-निर्देशक और सह-कलाकार ब्रैडली कूपर के साथ अन्य कलाकारों के साथ शामिल हुईं।
वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ के मुताबिक, गागा ने अपनी टीम के सदस्यों और कूपर की प्रशंसा की, जिन्होंने दिल से काम किया है।
उन्होंने कहा, “मैंने देखा कि कूपर फिल्म के लिए बिना थके काम कर रहे हैं और फिल्म में पूरी लगन से काम कर रहे हैं।”
वहीं फिल्म के लिए सराहना मिलने के बाद उनके आंसू छलक पड़े।
‘अ स्टार इन बोर्न’ अमेरिकी सिनेमाघरों में पांच अक्टूबर को रिलीज होगी।