विजयवाड़ा, 11 नवंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में रविवार को एक परिवार के चार सदस्य जिंदा जलकर खाक हो गए।
पुलिस ने कहा कि राजुलकंद्रिगा गांव में अपने घर में सोए एक दंपति और उसके बच्चों की तड़के जलने से मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, ऑटो रिक्शा चालक 38 वर्षीय श्रीनिवास रेड्डी, उनकी पत्नी बुजम्मा (33), बेटी भविया (4) और बेटे नितिन (3) के बुरी तरह जले शव बिस्तर पर पाए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर सुराग एकत्र किए।
पुलिस आग लगने की घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने रसोई गैस के लीक होने से आग लगने की आशंका जताई है।