लखनऊ, 10 नवंबर – देशभर में 23 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर आइसेक्ट नॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कक्षा छह से स्नातकोत्तर स्तर तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
आइसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया कि इस ओलंपियाड का उद्देश्य देश के युवाओं के सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान, तार्किक व अंक गणित की क्षमता का परीक्षण करना है। इस तरह के ओलंपियाड भारत के विद्यार्थियों के लिए जरूरी है, ताकि भारत और विश्व में होने वाली घटनाओं के प्रति उनमें जागरूकता आए।
उन्होंने बताया कि ओलंपियाड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इच्छुक अभ्यर्थी आइसेक्ट की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए समीप के आइसेक्ट सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी ली जा सकती है। रजिस्ट्रेशन के लिए प्रति विद्यार्थी 80 रुपये शुल्क के रूप में रखे गए हैं तथा रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है।