चेन्नई, 5 जून (आईएएनएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास की एक प्रयोगशाला में मंगलवार को आग लग गई, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
पुलिस ने कहा कि कुछ कर्मियों ने रॉकेट और मिसाइल प्रयोगशाला से तेज विस्फोट जैसी आवाजों और गहरा धुंआ निकलने की जानकारी दी। आग के कारणों और इससे हुए नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।