वाशिंगटन, 4 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी संघीय ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकी समूह द्वारा 15 वर्ष के बच्चों को भर्ती किए जाते देखा है। एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई है।
सीएनएन के मुताबिक, एफबीआई के आतंकवाद-रोधी संभाग के प्रमुख मिशेल स्टेइनबैच खतरे के बढ़ने के मद्देनजर इसे शीर्ष पर रखने के पक्ष में हैं। वह अमेरिकी किशोरों की भर्ती को बड़ा खतरा मानते हैं।
स्टेनबैच ने कहा वे 100 फीसदी दावे से नहीं कह सकते कि उस आयु वर्ग का हर किशोर आसानी से वहां सफल नहीं हो पाएगा।
स्टनबैच ने कहा कि आईएस जैसे आतंकवादी समूह में शामिल होने के उद्देश्य से विदेश जाने वाले हर अमेरिकी को पकड़ लेना अत्यंत कठिन है।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी कानून प्रत्यावर्तन और गुप्तचर एजेंसियां यूरोप में छुट्टी मानाने जाने वाले अमेरिकियों पर निगरानी नहीं रख सकती हैं।
स्टेनबैच ने कहा, “एक बार आप यूरोप में दाखिल हो गए तो आप आसानी से तुर्की और सीरिया में दाखिल हो जाएंगे।”
पिछले महीने पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर स्वदेश विकसित हिंसात्मक चरमपंथ के बारे में चिंता बढ़ती जा रही है।
इन हमलों से पश्चिम पर पश्चिमी पासपोर्ट से लैस छोटे आतंकवादी समूहों से खतरे की आशंका को बल मिलता है। ये समूह आईएस द्वारा किए गए प्रचार से प्रभावित हैं।
स्टेनबैच ने कहा कि इस तरह के हमले अमेरिकी जमीन पर भी हो सकते हैं।
स्टेनबैच ने कहा कि एफबीआई अमेरिकियों की भर्ती से निपटने के लिए हर घड़ी लगातार काम कर रहा है, लेकिन अमेरिकी कानून प्रत्यावर्तन अकेले ही काम नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि यह परिवार की भी जिम्मेवारी है।