आईएस ने ऑनलाइन बयान जारी कर कहा कि उसने होम्स में 60 स्ट्रीट पर बम धमाके किए, जिसमें 57 से अधिक लोगों की मौत हो गई और लगभग 10 लोग घायल हो गए।
ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स ने कहा कि होम्स में मारे गए लोगों में 39 स्थानीय नागरिक थे, जिनमें से 11 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है।
आईएस ने राजधानी दमिश्क के दक्षिण में शिया बहुल जिले सैयदा जैनब में हुए तिहरे बम धमाकों की भी जिम्मेदारी ली। इन धमाकों में 50 लोगों की मौत हो गई।
अरबी समाचार चैनल अल मयादीन टीवी के मुताबिक, पहला बम विस्फोट कार में हुआ, जिसके बाद दो और आत्मघाती विस्फोट हुए। ये विस्फोट टीन स्ट्रीट इलाके में अल सदर अस्पताल के पास हुए।