दमिश्क, 17 जनवरी (आईएएनएस)। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सीरिया के पूर्वी प्रांत दीर-अल-जौर के एक शहर से लगभग 400 लोगों का अपहरण कर लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आईएस आतंकियों ने शनिवार को अल बुघईलियेह शहर पर हमला कर दिया और 280 लोगों की हत्या कर उनके शवों को दीर-अल-जौर के ग्रामीण इलाके में यूफ्रेट्स नदी में फेंक दिया। मृतकों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे।
रपट के मुताबिक, आईएस के इस हमले में कई आत्मघाती हमलावर भी शामिल थे, जिन्होंने सरकारी सुरक्षा बलों के इलाके में खुद को बम से उड़ा दिया।
सीरिया की समाचार एजेंसी ‘साना’ की रपट के मुताबिक, बुघईलियेह में आईएस ने बड़ी संख्या में लोगों की हत्याएं कर दी।
इसी बीच लंदन स्थित ‘सीरियन ऑब्सर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि आईएस ने अल बुघईलियेह में शनिवार को दसियों सरकारी जवानों की हत्या कर दी।