रबात, 23 फरवरी (आईएएनएस)। मोरक्को के सुरक्षा अधिकारियों ने कासाब्लांका और औजदा से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने के लिए लीबिया जा रहे थे।
मोरक्को के गृह मंत्रालय से जारी एक बयान में यह जानकारी मिली है।
समाचार एजेंसी मगरेब अरब प्रेस (एमएपी) के अनुसार, एक बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार तीनों व्यक्ति मूल रूप से सिदी बन्नौर के हैं, जिन्हें मोरक्को के घरेलू खुफिया विभाग (डीजीएसटी) की सूचना के आधार पर पकड़ा गया।
बयान में कहा गया है कि आईएस के स्वयंभू खलीफा अबु बकर अल बगदादी द्वारा इस्लामिक जिहाद का विस्तार दुनियाभर में करने के आह्वान पर लीबिया में बड़ी संख्या में विदेशी लड़ाके आईएस में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।