जेनेवा, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने शरणार्थियों के लिए 20 लाख डॉलर की मदद दी है। यह राशि शरणार्थियों पर केंद्रित कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कहा, “हम सब इन भयानक खबरों तथा दुखदायी कहानियों से परिचित हैं। मध्य पूर्व, अफ्रीका और यूरोप में उत्पन्न हुए इस भयानक संकट के खुलासे के बाद खेल तथा ओलंपिक आंदोलन शरणार्थियों को मानवीय सहायता देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहता है।”
आओसी अध्यक्ष ने कहा, “हमारा संयुक्त राष्ट्र के साथ एक दीर्घकालिक संबंध है और हम अपने अनुभवों से यह जानते हैं कि खेल शरणार्थियों की दूर्दशा को कम कर सकता है।”
एनओसी और अन्य इच्छुक पार्टियों को भी आईओसी में फंडिंग के लिए मदद करने के लिए कहा जाएगा।
शरणार्थियों की मदद के लिए दिया जाने वाला 20 लाख डॉलर का फंड आईओसी तथा ओलंपिक एकजुटता के प्रयासों से इकट्ठा हुआ है।