तिरुवनंतपुरम, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की छोटी और मझोली कंपनियों तथा नई कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए केरल और लंदन साझेदारी करेंगे। यह जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी।
उद्योग और आईटी प्रधान सचिव पी.एच. कुरियन ने आईएएनएस से कहा कि उन्होंने लंदन में अधिकारियों से मुलाकात की है। वह केरल से एक आईटी प्रतिनिधिमंडल लेकर लंदन गए थे। इस यात्रा का आयोजन राज्य में आईटी कंपनियों का संघ ‘ग्रुप ऑफ टेक्न ोलॉजी कंपनीज’ ने किया था।
कुरियन ने कहा, “लंदन यूरोप में सबसे तेजी से उभर रहा प्रौद्योगिकी शहर है। उसका प्रौद्योगिकी तंत्र केरल की नई कंपनियों द्वारा प्रस्तुत की जा रही सेवाओं के लिए बिल्कुल मुफीद है। साझेदारी का लक्ष्य एक-दूसरे के बेहतर विचारों, मानव संसाधन और अवसंरचना से लाभ उठाना है।”
प्रतिनिधिमंडल में राज्य की प्रमुख आईटी कंपनियों के 15 अधिकारी शामिल थे।