कोलकाता, 11 मई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले मुकाबलों में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में नया विक्रेता पेयजल के पाउच की बिक्री करेगा।
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के शीर्ष अधिकारी ने अदालत द्वारा इस संदर्भ में दिए गए निर्देश के बाद बुधवार को यह जानकारी दी।
कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि स्टेडियम में दर्शकों के लिए प्लास्टिक की पन्नियों में उपलब्ध पानी पर आईएसआई का निशान नहीं होता।
जनहित याचिका दायर करने वाले अनिकेत गिरी ने कहा कि उसे सीएबी अधिकारियों के साथ मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई, लेकिन उनका मानना है कि अब संघ को अदालत के निर्देश का पालन करना होगा।
अदालत ने अधिकारियों को इस समस्या का समाधान बुधवार सुबह तक करने के लिए कहा था।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्रबंधन और सीएबी के शीर्ष अधिकारियों ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए मंगलवार को एक बैठक की।
सीएबी के एक शीर्ष अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “आगामी मुकाबलों में एक नया विक्रेता पानी बेचेगा।”
ईडन में शनिवार को केकेआर का समाना पुणे सुपर जाएंट्स से होगा।
सीएबी के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे की चर्चा बैठक में कर ली है और केकेआर के साथ संघ इस समस्या को अगले मुकाबले तक सुलझाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।