हैदराबाद, 15 मई (आईएएनएस)। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाले आईपीएल-8 का 52वां मुकाबला बारिश के कारण समय से शुरू नहीं हो सका है।
समाचार लिखे जाने तक वर्षा थम चुकी थी और खेल रात 8.50 बजे शुरू होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। मैच के ओवरों में फिलहाल कोई कटौती नहीं की गई है।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों को जीत की दरकार होगी। सनराइजर्स ने अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं और टीम अच्छी लय में नजर आ रही है। टीम ने 12 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक जुटाए हैं और अंकतालिका में फिलहाल तीसरे स्थान पर है।
सनराइजर्स अगर यहां जीत हासिल करती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना करीब-करीब तय हो जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स भी हार का जोखिम नहीं उठा सकती। टीम को बुधवार को वर्षा से बाधित मैच में किंग्स इलेवन से 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स के 12 मैचों में 13 अंक हैं और उसे भी प्लेऑफ में स्थान सुनिश्चित करने के लिए अपने आखिरी बचे दोनों मैच जीतने होंगे।
इस मैच के लिए सनराइजर्स टीम में डेल स्टेन और प्रवीण कुमार की वापसी हुई है। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स ने एस. अरविंद की जगह अशोक िंडंडा को मौका दिया है।
टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, सरफराज खान, डेविड वीज, मिशेल स्टार्क, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अशोक डिंडा।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, नमन ओझा, मोएसिस हेनरिक्स, इयोन मोर्गन, लोकेश राहुल, कर्ण शर्मा, बिपुल शर्मा, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार और डेल स्टेन।