हैदराबाद, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 132 रनों पर सीमित कर दिया।
हैदराबाद के लिए अंकित राजपूत ने चार ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।
हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 51 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली। शाकिब अल हसन ने 29 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाए।
अंकित के अलावा पंजाब के लिए मुजीब ने चार ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट लिया।