मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के अपने आखिरी लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
रॉयल्स ने इस अहम मुकाबले के लिए तीन बदलाव किए हैं। प्रवीण तांबे, रजत भाटिया और अंकित शर्मा की जगह बारिंदर सिंह शरण, धवल कुलकर्णी और स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में वापस बुलाया गया है।
नाइट राइडर्स टीम में एकमात्र बदलाव के रूप में करिश्माई कैरेबियाई स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन की जगह अजहर महमूद को शामिल किया गया है।
बारिंदर इस मैच से आईपीएल में पदार्पण करेंगे, वहीं महमूद का आईपीएल-8 में यह पहला मैच होगा।
रॉयल्स के 13 मैचों में 14 अंक हैं, जबकि नाइट राइडर्स के 13 मैचों में 15 अंक हैं।
दोनों ही टीमों का इस संस्करण में यह आखिरी लीग मुकाबला होगा और जीतने वाली टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी।
टीम :
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), रोबिन उथप्पा, मनीष पांडेय, सूर्यकुमार यादव, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, उमेश यादव, अजहर महमूद, मोर्ने मोर्कल।
राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन (कप्तान), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, दीपक हुडा, जेम्स फॉल्कनर, करुण नायर, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस मोरिस, धवल कुलकर्णी, बारिंदर सिंह शरण।