बेंगलुरू, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। एम. चिन्नास्वामी स्टेडिय में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 167 रनों की चुनीती पेश की है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल चैलेंजर्स कप्तान विराट कोहली (41) और अब्राहम डिविलियर्स (46) की बेहतरीन पारियों के बावजूद पूरे 20 ओवर नहीं खेल सके और एक गेंद शेष रहते पूरी टीम 166 रनों पर सिमट गई।
डिविलियर्स ने आतिशी पारी खेलते हुए 28 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के जड़े। रॉयल चैलेंजर्स आखिरी के पांच ओवरों में 52 रन जोड़ने में जरूर कामयाब रहे, लेकिन इन पांच ओवरों में उन्होंने अपने छह विकेट भी गंवाए।
इससे पहले, क्रिस गेल (21) और कोहली ने सधी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। इस बीच गेल ने 16 गेंदों की अपनी छोटी सी पारी में एकमात्र छक्का लगाकर आईपीएल में अपना 200वां छक्का पूरा किया।
गेल को प्रवीण कुमार ने आशीष रेड्डी के हाथों कैच आउट करवाया।
गेल के जाने के बाद कोहली ने दिनेश कार्तिक (9) के साथ 34 रन ही जोड़े थे कि कार्तिक कर्ण शर्मा की गेंद पर केन विलियमसन को कैच थमा चलते बने।
अगले ही ओवर में कोहली भी रवि बोपारा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। कोहली ने 37 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्का लगाया।
कार्तिक के जाने के बाद मैदान पर उतरे डिविलियर्स बेहद आक्रामक नजर आ रहे थे, लेकिन कर्ण शर्मा ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अपने कुछ ओवरों में रनों पर अंकुश लगाए रखा।
रॉयल चैलेंजर्स ने आखिरी के दो ओवरों में पांच विकेट गंवाए। 19वां ओवर लेकर आए ट्रेंट बाउल्ट ने डिविलियर्स, सीन एबॉट (14) और हर्षल पटेल (2) के विकेट चटकाए, जबकि आखिरी ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार ने वरुण एरॉन (6) और अबू नेचिम अहमद (4) को चलता किया।
कर्ण शर्मा बेहद किफायती रहे और चार ओवरों में मात्र 20 रन लुटाए, जबकि बाउल्ट को सर्वाधिक तीन विकेट मिले। भुवनेश्वर और बोपारा को दो-दो विकेट मिला।