चेन्नई, 10 मई (आईएएनएस)। एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 47वें मैच में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
रॉयल्स के लिए इस मैच की कमान स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है।
इसके अलावा रॉयल्स टीम में दो और बदलाव किए गए हैं। स्टुअर्ट बिन्नी और धवल कुलकर्णी की जगह रजत भाटिया और अंकित शर्मा को टीम में जगह दी गई है।
सुपर किंग्स टीम में हालांकि कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
इस मैच की विजेता टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के साथ-साथ प्लेऑफ में भी जगह पक्की कर लेगी।
सुपर किंग्स और रॉयल्स दोनों के ही 14-14 अंक हैं, हालांकि सुपर किंग्स ने जहां 11 मैच खेले हैं वहीं रॉयल्स 12 मैच खेल चुका है।
टीम :
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, आशीष नेहरा, पवन नेगी।
राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, दीपक हुडा, जेम्स फॉल्कनर, करुण नायर, क्रिस मोरिस, प्रवीण तांबे, अंकित शर्मा, रजत भाटिया।