राजकोट, 27 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय सतर्कता आयोग में अतिरिक्त सचिव आईपीएस प्रवीण सिन्हा शनिवार को गुजरात के राजकोट में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उनके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी सिन्हा (53) मूल रूप से बिहार के निवासी हैं और हाल ही में उनकी प्रतिनियुक्ति केंद्रीय सतर्कता आयोग में की गई है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद वह अपना सामान लाने राजकोट गए थे। शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। कार में वह परिवार सहित सवार थे।
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में उनके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई। एक अस्पताल में उनके हाथ का ऑपरेशन किया गया है। उनकी पत्नी और बच्चों को मामूली चोट लगी है।