मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। किफायती श्रेणी के लैपटॉप श्रंखला को बढ़ाते हुए उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आईबॉल ने सोमवार को ‘आईबॉल कॉम्पबुक मार्वल 6’ लांच किया।
‘आईबॉल कॉम्पबुक मार्वल 6’ की कीमत 14,299 रुपये रखी गई है और इसे शुरुआती और मध्यम स्तर के अधिकारियों को ध्यान में रखकर लांच किया गया है।
इस लैपटॉप का स्क्रीन 14 इंच का है और इसमें विंडोज 10 पहले से इंस्टाल है। इसमें इंटेल का सेलेरॉन एन3350 प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 2.4 गीगाहट्र्ज है, जिसके साथ 3 जीबी डीडीआर 3 रैम लगा है।
आईबॉल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक संदीप पराश्रमपुरिया ने बताया, “मार्वल को सर्वोत्तम उपयोग के लिए बनाया गया है और हमें भरोसा है कि इससे प्रत्येक व्यावसायिक संगठन को उनकी कार्यकारी आवश्यकताओं के लिए सर्वोच्च मूल्य प्रस्ताव मिलेगा।”
यह लैपटॉप 17,799 रुपये में विंडोज 10 प्रो के साथ भी उपलब्ध है।