ढाका, 22 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष और बांग्लादेश के योजना मंत्री मुस्तफा कमाल ने अपने पद से इस्तीफा देने संबंधी अटकलों को खारिज किया है।
बांग्लादेश के एक समाचार पत्र के अनुसार कमाल ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान हुई अंपायरिंग की जम कर आलोचना की थी।
कमाल ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की हुई 109 रनों की हार के बाद कहा था, “ऐसा लगता है कि आईसीसी अब इंडियन क्रिकेट काउंसिल बन गया है। मैं इंडियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष नहीं हूं।”
कमाल ने यह भी कहा था कि अगर आईसीसी इस मुद्दे पर गौर नहीं करता तो वह अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।
मैच में कुछ विवादित फैसलों के बाद बांग्लादेश में अंपायरिंग को लेकर कड़ी नाराजगी जताई गई और कई प्रशंसकों ने अंपायरों द्वार पक्षपात करने का आरोप लगाया।
बहरहाल, सोशल मीडिया में कमाल के इस्तीफा देने संबंधी खबर के फैलने के बाद उनके मंत्रालय ने मीडिया में बयान जारी कर इसे महज एक अफवाह बताया।
उल्लेखनीय है कि कमाल द्वारा की गई अंपायरिंग की आलोचना के बाद आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने इसे दुभाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था, “आईसीसी अध्यक्ष के तौर पर उन्हें मैचों की आलोचना करते समय ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। साथ ही आईसीसी की ईमानदारी पर भी सवाल खड़े नहीं किए जाने चाहिए।”