मेलबर्न, 13 फरवरी (आईएएनएस)। शीर्ष एकदिवसीय टीम और चार बार विश्व कप खिताब अपने नाम कर चुकी आस्ट्रलियाई टीम आईसीसी विश्व कप-2015 में अपने अभियान का आगाज मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ करेगा।
हाल में भारत और इंग्लैंड के साथ हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में सभी मैच जीतकर आस्ट्रेलिया ने साबित किया कि वह अपनी पुरानी लय में है और विश्व कप में भी उसका शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा। आस्ट्रेलिया ने अपने बीते 12 एकदिवसीय मैचों में 11 जीत हासिल की है।
आस्ट्रलियाई टीम इस समय बेहद संतुलित नजर आ रही है। शानदार फॉर्म में चल रही सलामी जोड़ी, मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाजों के अलावा उनके पास मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज भी मौजूद हैं। जरूरत पड़ने पर हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श, जेम्स फॉल्कनर और शेन वाटसन भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। फॉल्कनर हालांकि चोट के कारण विश्व कप के पहले मैच से बाहर रह सकते हैं।
इंग्लैंड के साथ होने वाले पहले मैच में कप्तान माइकल क्लार्क नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में टीम का नेतृत्व जॉर्ज बेले के हाथ में होगा जो खुद अभी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।
इंग्लैंड इस विश्व कप में अपने नए कप्तान इयान मोर्गन के नेतृत्व में आया है। इंग्लैंड पिछले एक वर्ष में कोई भी एकदिवसीय खिताब नहीं जीत सका है। ऐसे में खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बनाए रखना मोर्गन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी।
अभ्यास मैच में हालांकि वेस्टइंडीज पर मिली नौ विकेट की जीत और त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत को मात देना इंग्लैंड के प्रशंसकों के लिए एक अच्छा संकेत जरूर है।
आस्ट्रेलिया में हालांकि इंग्लैंड का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है और यहां खेले पिछले 15 मैचों में उसे 13 में हार झेलनी पड़ी है।
विश्व कप में भी टीम का प्रदर्शन उत्साहजनक नहीं कहा जा सकता। विश्व कप-1992 के फाइनल में मिली हार के बाद टीम विश्व कप के अगले किसी भी संस्करण में क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रही है। साथ ही दो बार उसे ग्रुप-वर्ग से ही बाहर होना पड़ा है।
इयाल बेल इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं तथा उनसे काफी अपेक्षाएं भी रहेंगी, वहीं इंग्लैंड का मजबूत पक्ष गेंदबाजी रहेगा जहां जेम्स एंडरसन, स्टीवन फिन, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स से काफी उम्मीदें रहेंगी।
टीमें (संभावित) :
आस्ट्रेलिया : जॉर्ज बेले (कप्तान), ब्रैड हेडिन (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, शेन वाटसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड।
इंग्लैंड : इयान मोर्गन (कप्तान), जोश बटलर (विकेटकीपर), इयान बेल, मोइन अली, जेम्स टेलर, जोए रूट, गैरी बैलेंस, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, स्टीवन फिन।