मेलबर्न, 29 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर न्यूजीलैंड को हराकर पांचवीं बार विश्व कप खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा।
विश्व कप के फाइनल में पहली बार पहुंची कीवी टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
आईए नजर डालते हैं 1975 से शुरू हुए आईसीसी विश्व कप के अब तक के सभी विजेताओं पर :
1975 : वेस्टइंडीज ने फाइनल में आस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराकर जीता खिताब।
1979 : इंग्लैंड को 92 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार वेस्टइंडीज बना चैम्पियन।
1983 : भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया।
1987 : इंग्लैंड को सात रन से हराकर आस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता खिताब।
1992 : पाकिस्तान ने फाइनल में इंग्लैंड को 22 रनों से हराया।
1996 : श्रीलंका ने फाइनल में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया।
1999 : आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया।
2003 : आस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से मात दी।
2007 : श्रीलंका को 52 रनों से हराकर आस्ट्रेलिया लगातार तीसरी बार बना चैम्पियन।
2011 : श्रीलंका को छह विकेट से हराकर भारत दूसरी बार बना विश्व चैम्पियन।
2015 : आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया।