अपने बधाई संदेश में मंत्री आजम ने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है और मानवता को बुराइयों का परित्याग कर अच्छाइयों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने ने कहा, “मानवता को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि इन पर्वो में निहित संदेश को हम अपने रोजमर्रा के आचरण और व्यवहार में ईमानदारी से अपनाएं। मैं प्रदेशवासियों से इन पर्वो को आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की पुरजोर अपील करता हूं।”