मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी शो से मनोरंजन-जगत में अपने करियर की शुरुआत कर चुके गायक अरिजीत सिंह को आगामी टेलीविजन धारवाहिक ‘नामकरण’ के लिए ‘आज जाने की जिद ना करो’ गाने के लिए लिया गया है।
अरिजीत और फिल्म निर्माता महेश भट्ट, बड़े पर्दे पर अपने संगीत का जादू बिखेरने के लिए मशहूर हैं और भट्ट को अब छोटे पर्दे पर उनकी संगीत विशेषज्ञता के लिए उतारा गया है।
महेश भट्ट का मानना है कि अरिजीत इस गीत के साथ न्याय कर सकते हैं। उन्होंने ‘तुम ही हो’, ‘सोच न सके’, ‘कभी जो बादल बरसे’ और ‘मुस्कुराने’ जैसे गीत इस उद्योग को दिए हैं।
महेश भट्ट ने कहा,”यह गीत समय और एक अन्य जगह की प्रतिध्वनि है। यह गीत प्यार खोने वाले किसी की कई यादों को वापस लाएगा।”
इस शो का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होगा। यह एक छोटी-सी लड़की अवनी की कहानी पर आधारित हैं।