लॉस एंजेलिस, 19 जुलाई (आईएएनएस)। ब्रिटिश गायिका-गीतकार जॉस स्टोन वैसे तो हमेशा से अंधेरे से डरती आई हैं, लेकिन 2011 में अपने अपहरण की नाकाम कोशिश के बाद से उनका यह डर और बढ़ गया है।
2011 में जॉस (28) को अगवा कर उनका सिर कलम करने की कोशिश की गई थी। उन्होंने स्वीकारा कि उनके मन में उस घटना को लेकर अब भी डर बैठा हुआ है, उससे अब तक उबर नहीं पाई हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ ने जॉस के हवाले से कहा, “मैं हमेशा से रात में डरने वाली शख्स रही हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं अंधेरे से डरती हूं। मुझे भुतहा फिल्मों से नफरत है। मैं टेलीविजन पर ऐसी किसी चीज को कतई नहीं देख सकती। मैं बेहद जज्बाती हूं..मैं बचपन से ऐसी हूं। मैं इस चीज को स्वयं को तर्क देकर समझा सकती हूं और स्वयं को हिम्मत बंधाते हुए कह सकती हूं कि बिस्तर के नीचे और दरवाजे के पीछे कोई नहीं है।”
जॉस ने कहा, “लेकिन अब मैं ऐसा नहीं कह सकती, क्योंकि यह सच हो सकता है।”