नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पहुंचीं। कमला का बुधवार को निधन हो गया था।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी गुरुवार को वरिष्ठ भाजपा नेता की दिवंगत पत्नी को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे।
कमला आडवाणी का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 83 वर्ष की थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा था कि वह आडवाणी के लिए ‘शक्ति स्तंभ’ की तरह थीं। उन्होंने पार्टी कार्यकताओं को भी प्रेरित किया।
आडवाणी और कमला वर्ष 1965 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनके दो बच्चे जयंत और प्रतिभा हैं। इस जोड़े ने पिछले साल अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई थी।