बुडापेस्ट, 1 जुलाई (आईएएनएस)। हंगरी फुटबाल टीम के कप्तान बालाज ड्ज्सुड्साक ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने वर्तमान क्लब तुर्की के बुर्सासपोर को आतंकी हमले के डर के कारण छोड़ना चाहते हैं। देश में ऐसे हमले पिछले कई महीनों से चालू हैं।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, स्ट्राइकर ने बुडापेस्ट के एफएम से बातचीत में कहा कि वह आतंकी हमले के लेकर काफी चिंतित हैं। उन्हें इस बात की चिंता है कि भविष्य में इस तरह के हमले हो सकते हैं।
यूरो 2016 में दो गोल करने वाले बालाजा ने कहा कि वह अपने भविष्य के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते। हालांकि हंगरी की मीडिया के अनुसार कप्तान बुंदेसलीगा में जा सकते हैं।