नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को कहा कि सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत अफगानिस्तान के साथ खड़ा रहेगा।
काबुल में एक दिन पहले हुए आतंकी हमले के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी को भेजे संदेश में मुखर्जी ने यह बात कही।
मुखर्जी ने अपने संदेश में लिखा, “इस क्रूर आतंकी कार्रवाई की भारत कड़ी निंदा करता है जो आतंकवाद द्वारा हमारे क्षेत्र में उत्पन्न गंभीर खतरे का एक और अनुस्मारक है और शांति, स्थिरता और विकास के दुश्मनों के द्वारा हमारे लोगों के खिलाफ हुई हिंसा है।”
उन्होंने कहा कि सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर भारत अफगानिस्तान का साथ देता रहेगा।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा, “काबुल में कायरना आतंकी हमले में मारे गए लोगों और घायलों के प्रति मैं हमारी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहूंगा।”
गत गुरुवार को काबुल के पश्चिमी भाग में पुलिस बसों को निशाना बना कर किए गए दो आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी। बाद में तालिबान ने हमले की जिम्मेवारी ली।