नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। अधिवक्ता आर.के. आनंद ने जी नेटवर्क के मालिक सुभाष चंद्रा के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। चंद्रा ने हाल ही में हरियाणा से भाजपा के समर्थन से राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल की है।
एक वकील ने कहा कि चंद्रा, भाजपा विधायक असीम गोयल और भाई जयप्रकाश, और निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के कुछ अधिकारियों और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
आनंद के वकील वी.के. अरोड़ा ने कहा, “आनंद ने चंडीगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक तेजेंद्र सिंह लूथरा के यहां चंद्रा और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता तथा जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा, अनाचार और चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।”
शिकायत में कहा गया है, “आरोपी सुभाष चंद्रा ने आरोपी असीम गोयल और भाई जयप्रकाश, निर्वाचन कार्यालय के खास अधिकारियों और अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर निर्वाचन प्रक्रिया को ध्वस्त करने और फर्जी तरीके से जीत हासिल करने के लिए एक आपराधिक साजिश रची।”
शिकायत में आगे कहा गया है, “उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया ध्वस्त करने और शिकायतकर्ता को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने, तथा आरोपी सुभाष चंद्रा को जीत दिलाने के लिए मतदान क्षेत्र से मूल कलम गोपनीय और अनुचित तरीके से गायब कर दी।”
उल्लेखनीय है कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा हरियाणा से कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार आर.के. आनंद को हराकर राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। चंद्रा को 24 मत मिले थे, जबकि आनंद को 15 मत मिले थे।
90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के 14 वोट रद्द कर दिए गए थे, जिसके कारण आनंद चुनाव हार गए। अन्यथा उन्हें जीत की पूरी उम्मीद थी।
शिकायतकर्ता ने कहा है कि चंद्रा और अन्य आरोपियों ने विधायकों के स्वतंत्र निर्वाचन अधिकार के साथ हस्तक्षेप किया, लिहाजा उन्होंने आईपीसी की धारा 171-सी के तहत एक अपराध किया है।
शिकायतकर्ता ने कहा है कि आरोपियों ने मूल कलम को बदल दिया और उसके स्थान पर एक नया कलम रख दिया, जिसके कारण मतपत्र के जरिए वोट का महत्व कम हो गया और इस तरह अनाचार को अंजाम दिया गया।
आनंद ने दावा किया है कि चंद्रा ने कथित तौर पर मतदान क्षेत्र में प्रवेश कर चोरी और अविश्वास के अपराध को अंजाम दिया है।