नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के साथ ‘तकरार’ पर मंगलवार को सफाई दी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, “अधिकार को लेकर दिल्ली सरकार के साथ तथाकथित तकरार कोई तकरार नहीं, बल्कि संविधान की व्याख्या का मसला है।”
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली की आप सरकार के बीच सार्वजनिक व्यवस्था, पुलिस, भूमि और सेवाओं से संबंधित मामलों पर उपराज्यपाल नजीब जंग को गृह मंत्रालय द्वारा अधिकार दिए जाने की अधिसूचना को लेकर किसी तरह का तकरार नहीं है।
केंद्र की अधिसूचना पर दिल्ली उच्च न्यायालय का फैसला आप सरकार के पक्ष में आने के अगले दिन पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नरम पड़े शाह ने कहा, “मामला न्यायालय के समक्ष रखा जाएगा और इसे सुलझा लिया जाएगा।”
दिल्ली की आप सरकार ने केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना को ‘असंवैधानिक’ बताते हुए इस पर चर्चा के लिए विधानसभा का दो दिनी आपात सत्र बुलाया है। सत्र के पहले दिन मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र की अधिसूचना के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया, जिस पर चर्चा जारी है।