नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने डा. भीमराव अंबेडकर को उनकी 60वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें ‘भारत के संविधान का शिल्पकार’ बताया।
पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “भारत के संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर को विनयपूर्ण नमन।”
बाबासाहेब का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था और छह दिसंबर, 1956 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।