मुंबई, 3 अक्टूबर – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीठ थपथपाते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पिछले चार महीने में सही दिशा में बढ़ रही है। नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय में आयोजित दशहरा रैली के दौरान भागवत ने कहा, “पिछले चार महीने में सकारात्मक संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। किसी के पास भी जादू की छड़ी है, जिससे कई वर्षो की समस्याओं का समाधान हो जाए।”
आरएसएस प्रमुख ने प्राचीन भारत की परंपराओं साहित कई क्षेत्रीय, वैश्विक मामलों पर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने आतंकवाद और भविष्य में वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका पर भी अपनी बात रखी।