लॉस एंजेलिस, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। अपनी पत्नी एलिजाबेथ चैम्बर्स के साथ दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे अभिनेता आर्मी हैमर का कहना है कि वह एक पारिवारिक शख्स हैं और उन्हें अपनी पत्नी और बेटी हार्पर के करीब रहना अच्छा लगता है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, अभिनेता ने कहा कि वह और उनकी पत्नी बेटी हार्पर के जरिये जीवन का अनुभव ले रहे हैं।
उन्होंने पत्रिका ‘सी फॉर मेन’ से कहा, “मैं एक पारिवारिक शख्स हूं। मैं रोज, सुबह नाश्ता तैयार करता हूं। हम पार्क जाते हैं, दोस्तों से मिलने जाते हैं, कला दीर्घाओं में जाते हैं।”
अभिनेता ने कहा वह और उनकी पत्नी दो वर्षीय बेटी के नजरिए से लॉस एंजेलिस के जीवन का अनुभव ले रहे हैं।