लखनऊ, 11 जुलाई (आईएएनएस)। स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु आसाराम के खिलाफ एक आपराधिक मामले के मुख्य गवाह कृपाल सिंह को शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गोली मार दी गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि कृपाल (35) को शाहजहांपुर के अति-सुरक्षित केंट इलाके में गोली मारी गई। वह काम से लौट रहे थे, जब इमली रोड के पास मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात युवक ने उन्हें रोका और गोली मार दी।
गोली उनकी कमर के पास रीढ़ की हड्डी में लगी। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बरेली के एक अस्पताल में भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि कृपाल, आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की के पिता के साथ काम करते थे।
आसाराम के मामले में कृपाल से पहले भी पूछताछ की गई थी। एक समय में वह आसाराम का शिष्य हुआ करता था। वह आसाराम का विश्वासपात्र और करीबी माना जाता था।
इससे पहले भी आसाराम से जुड़े यौन उत्पीड़न के मामले में गवाहों पर हमले किए गए हैं। यह मामला राजस्थान के जोधपुर स्थित आश्रम में नाबालिग के यौन उत्पीड़न से संबंधित है।