ऑकलैंड, 24 फरवरी (आईएएनएस)। शानदार फॉर्म में चल रही और अपने प्रदर्शन से खुद को प्रबल दावेदार साबित कर चुकी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने मंगलवार को कहा कि आईसीसी विश्व कप-2015 में शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अपने अगले मुकाबले को लेकर न्यूजीलैंड टीम जरा भी डरी हुई नहीं है।
आस्ट्रेलिया ने जहां पहले मैच में इंग्लैंड को मात दी, वहीं बांग्लादेश के साथ उसका दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने अब तक खेले तीनों मैचों में श्रीलंका, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड पर शानदार जीत हासिल की है।
वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ ने मंगलवार को एंडरसन के हवाले से कहा, “वे यहां के माहौल से नावाकिफ नहीं हैं। वे हमारे पड़ोसी हैं। उनके पास ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो अच्छे फॉर्म में न हो। हम सिर्फ अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे और अपनी रणनीतियों पर बने रहेंगे।”
एंडरसन आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच की उस टिप्पणी से बिल्कुल अप्रभावित नजर आए, जिसमें फिंच ने कहा था कि इस मैच में दबाव न्यूजीलैंड पर रहेगा।
एंडरसन ने कहा, “यह मानसिक दबाव बनाने की रणनीति हो सकती है। यह विश्व कप है, जहां हर खेल में दबाव रहता है।”