सिडनी, 3 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के अनुभवी फुटबाल खिलाड़ी टिम काहिल मंगलवार को न्यूयार्क रेड बुल्स का साथ छोड़ चीनी सुपर लीग के क्लब शंघाई शेन्हुआ से जुड़ गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आस्ट्रेलिया ने तीन दिन पहले ही एफसी एशियन कप फुटबाल टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया।
अमेरिकी मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) टीम को छोड़ने के 35 वर्षीय काहिल के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। उन्हें हाल ही में इंग्लैंड, एशिया, मध्यपूर्व और स्पेन के फुटबाल क्लबों से जुड़ने के प्रस्ताव मिले थे।
काहिल ने फॉक्स स्पोर्ट्स को बताया कि उन्होंने चीनी क्लब से जुड़ने से पहले अमेरिका में अपने साथी खिलाड़ियों और कोच से सलाह ली और इसके बाद यह फैसला किया।
गौरतलब है कि काहिल को पूरी दुनिया से कई प्रस्ताव मिले लेकिन किसी भी आस्ट्रेलियाई क्लब ने उनसे करार की कोशिश नहीं की।
काहिल ने कहा कि वह चीनी क्लब की ओर से खेलते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
काहिल ने अपना ज्यादातर समय इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब एवर्टन के साथ खेलते हुए बिताया। उन्होंने इस क्लब की ओर से 278 मैच खेलते हुए 68 गोल दागे। इसके बाद 2012 में वह अमेरिकी क्लब से जुड़ गए।