मेलबर्न, 29 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 के फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया की जीत के नायक रहे हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर ने कहा कि आस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
आस्ट्रेलिया ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देकर पांचवीं बार विश्व कप खिताब हासिल कर लिया।
मैच के दौरान एक समय तीन विकेट पर 150 रन बनाकर ठीक स्थिति में पहुंच चुकी न्यूजीलैंड के एक ही ओवर में दो अहम विकेट चटकाकर फॉल्कनर ने अहम भूमिका निभाई।
फॉल्कनर ने मैच में तीन विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिग्गज भारतीय क्रिकेटर एवं आईसीसी विश्व कप-2015 के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर ने प्रदान किया।
मैच के बाद फॉल्कनर ने कहा, “यह अद्भुत अनुभूति है। एमसीजी में 93013 दर्शकों के सामने खेलना और विश्व कप जीतना अद्भुत है।”
फॉल्कनर ने कहा कि क्लार्क ने जब उन्हें पॉवरप्ले के दौरान गेंदबाजी मिली तो उन्होंने इसे एक चुनौती की तरह लिया।
फॉल्कनर ने फाइनल मैच में नौ ओवर गेंदबाजी की और 36 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। फॉल्कनर ने इसमें एक ओवर मेडन भी फेंकी।
फॉल्कनर ने रॉस टेलर, कोरी एंडरसन और ग्रांट इलियट के तीन बेहद अहम विकेट निकाले।
फॉल्कनर ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि जब कप्तान ने मुझसे उम्मीद की मैंने अच्छी गेंदबाजी की। अमूमन यह पॉवरप्ले के दौरान रही और मुझे गेंदबाजी कर अच्छा लगा।”