मंत्री ने साथ ही कहा कि एशिया-प्रशांत में हो रहे जनसांख्यिकी बदलाव में महंगे आस्ट्रेलियाई उत्पादों के लिए विशाल अवसर मौजूद हैं, लेकिन उन्हें यह देख कर काफी निराशा होती है कि इन बदलावों से आस्ट्रेलिया के लोग बेखबर हैं।
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के मुताबिक एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सामाजिक बदलाव हो रहा है और अगले 35 साल में इस क्षेत्र में मध्य वर्ग का आकार 60 करोड़ से बढ़कर तीन अरब हो जाएगा।
मंत्री ने कहा, “मुझे काफी निराशा होती है। मुझे नहीं लगता कि आस्ट्रेलियावासी हमारे आसपास हो रहे बदलावों से वाकिफ हैं।”
उन्होंने साथ ही कहा कि आस्ट्रेलिया ने गत 15 साल में इंडोनेशिया में हुए नाटकीय आर्थिक विस्तार का लाभ नहीं उठाया।
रॉब ने कहा, “हमारा किस्मत कितना अच्छा है। हम विकसित देश हैं और हमारे आसपास कितने सारे विकासशील तथा उभरती अर्थव्यवस्थाएं मौजूद हैं।”
रॉब ने कहा कि अगला 30 साल सर्वोत्तम होने वाला है। यह समय आस्ट्रेलिया के लिए वाणिज्यिक दृष्टि से सर्वोत्तम होगा।
रॉब ने साथ ही कहा कि आस्ट्रेलिया में चीन या किसी भी दूसरे देश के निवेश का स्वागत है, बशर्ते वह देश हित का विरोधी नहीं हो।
उन्होंने कहा, “हाल के वर्षो तक ऐसा नहीं था।”
उन्होंने कहा, “हम दुनिया के किसी भी देश से निवेश स्वीकार करेंगे और हम अपने आसपास के देशों में मौजूद अवसरों का दोहन करने के लिए इसकी जरूरत है।”