कैनबरा, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिमी आस्ट्रेलियाई (डब्ल्यूए) तटों पर शार्क की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रायोगिक तौर पर तीन महीने के लिए ड्रोन्स की मदद ली जाएगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डब्ल्यूए राज्य मत्स्य पालन मंत्री, जो फ्रांसिस ने कहा कि यह प्रयोग राज्य सरकार के 3.3 करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर्स की लागत वाली शार्क आपदा न्यूनीकरण रणनीति का हिस्सा है।
फं्रासिस ने कहा, “हाल के वर्षो में ड्रोन प्रौद्योगिकी काफी उन्नत हुई है और यह जांचने का पूर्ण औचित्य है कि क्या इसे तटों को सुरक्षित बनाने के लिए प्रभावशाली ढंग से इस्तेमाल किया जा सकता है।”
योजना के तहत उच्च क्षमता वाले कैमरों से लैस चार छोटे ड्रोन्स के लिए 88,000 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च किए जाएंगे, जिनसे कुछ महानगरीय और क्षेत्रीय समुद्र तटों पर सर्फ लाइफ सेविंग डब्ल्यूए (एलएलएसडब्ल्यूए ) ऑपरेटरों को लाइव तस्वीरें भेजी जाएंगीं।
फ्रांसिस ने कहा, “परीक्षण से यह पता चलेगा कि आकाश प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में यह तकनीक समुद्र तट की निगरानी में कितनी मदद कर सकती है, जो कि वर्तमान में हेलीकॉप्टर और गश्ती दल द्वारा की जाती है।”
फ्रांसिस ने कहा कि एलएलएसडब्ल्यूए मौसम की स्थिति जैसे पर्यावरणीय कारकों के खिलाफ प्रौद्योगिकी की क्षमता का परीक्षण भी करेगी।
यह प्रयोग नवंबर से जनवरी के बीच किया जाएगा। भविष्य में इस पर खर्च किया जाएगा या नहीं यह इसके परिणामों पर निर्भर करेगा।
इस बीच, विपक्ष ने व्यक्तिगत शार्क निवारक उपकरणों के लिए 2,00,000 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की सब्सिडी योजना का चुनावी वादा किया है।