कैनबरा, 1 जुलाई (आईएएनएस)। गत दो दिनों में पूरे आस्ट्रेलिया में जापान में बनी 8.24 लाख कारों को ठीक करने के लिए कंपनियों द्वारा वापस लिए जाने (रिकॉल) की घोषणा की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मित्सुबिशी मोटर्स आस्ट्रेलिया करीब पांच लाख कारें वापस लेगी, जबकि टोयोटा आस्ट्रेलिया ने 3.24 लाख कारें खराबी ठीक करने के लिए वापस लेने की घोषणा की है। इन कारों में खराब हेडलाइट, एयरबैग और संभावित ईंधन रिसाव जैसी कई खराबियां हैं।
यह कार्य आस्ट्रेलियन कंपिटीशन एंड कंज्यूमर कमीशन (एसीसीसी) की देखरेख में हुआ, जिसके परिणामस्वरूप आस्ट्रेलिया में किसी भी दो दिनों में सर्वाधिक रिकॉल नोटिस भेजे गए।
न्यूजकॉर्प की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक, मित्सुबिशी की प्रभावित कारों में ट्राइटन यूट, लांसर सेडान, आउटलैंडर, पजेरो फोर-व्हील ड्राइव, कोल्ट हैचबैक और आईमीव इलेक्ट्रिक कार शामिल है।
टोयोटा की प्रभावित कारों में प्रायस हाइब्रिड, कोरोला सेडान और हैचओर रुकस वाहन शामिल हैं। इनका निर्माण अक्टूबर 2008 से फरवरी 2015 के बीच हुआ है।