पटना, 29 जून (आईएएनएस)। प्रोफेसर बी. एस. एम. मूर्ति की पुस्तक ‘इंगलिश फॉर ऑल’ का विमोचन बुधवार को पटना में आयोजित एक समारोह में किया गया।
बीरबल एकेडमी एंड पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में ‘वर्ड पॉवर सेक्षन’ के अंतर्गत कुछ नए शब्द एवं उनके प्रयोगों के अलावा दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले शब्द संग्रहित किए गए हैं। प्रोफेसर मूर्ति लेखक एवं उपन्यासकार आचार्य शिवपूजन झा के पुत्र हैं।
डॉ. मूर्ति ने इस मौके पर कहा कि यह पुस्तक तीन खंडों -अंग्रेजी भाषा विज्ञान, ग्रामर (व्याकरण) और वर्ड पॉवर- में विभाजित है। प्रत्येक खंड के अलग-अलग अध्याय को इस प्रकार तैयार किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को समझने में परेशानी न हो। विभिन्न पाठों को लाईन स्केच काटूर्नों के माध्यम से पाठक अनुकूल बनाने का प्रयास किया गया है।