लंदन, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला सदस्य मोइन अली मांसपेशी में खिंचाव से उबर चुके हैं तथा अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टेस्ट टीम में वापसी की कोशिशों में जुट गए हैं।
मोइन ने काउंटी क्लब वार्सेस्टरशायर के लिए बल्लेबाज के तौर पर जमकर अभ्यास शुरू कर दिया। मोइन हालांकि टीम में मुख्य गेंदबाज के तौर पर हैं। मोइन सात-आठ अप्रैल को नॉर्थैपटनशायर के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय मैच में खेल सकते हैं।
काउंटी चैम्पियनशिप के आगामी सत्र में मोइन 12 अप्रैल को यॉर्कशायर के खिलाफ होने वाले वर्सेस्टरशायर के पहले मैच में गेंद और बल्ले से अपना पूरा योगदान देने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
मोइन अगर बिना किसी परेशानी के यह मैच खेल सके तो उन्हें उम्मीद है कि कैरेबियाई दौरे के दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में उन्हें शामिल करने पर विचार किया जा सकता है। यह मैच 21 अप्रैल से शुरू होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच बारबाडोस में एक मई से खेला जाएगा।
वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ ने गुरुवार को मोइन के हवाले से कहा, “यॉर्कशायर के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने और अपनी फिटनेस साबित कर पाने की उम्मीद कर रहा हूं, ताकि इसके तुरंत बाद वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भर सकूं।”