लंदन, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड फुटबाल टीम के मुख्य कोच गैरेथ साउथगेट ने टीम के साथ अपने करार का विस्तार कर लिया है और अब वह 2022 तक अपने पद पर बने रहेंगे।
बीबीसी के अनुसार, साउथगेट के नेतृत्व में 28 वर्षो में पहली बार इंग्लैंड की टीम ने इस वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
साउथगेट का पिछला करार 2020 यूरोपीयन चैम्पियनशिप के बाद समाप्त हो जाता लेकिन अब वह अगले फीफा विश्व कप में भी इंग्लैंड की टीम का मार्गदर्शन कर सकते हैं।
नए अनुबंध के तहत साउथगेट के वेतन में 30 लाख पाउंड का इजाफा होगा। उनके सहयोगी स्टीव हॉलैंड ने भी अपने करार को 2022 तक बढ़ा लिया है।