नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। घरेलू मोबाइल हैंडसेट और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु की कंपनी इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने सोमवार को नए 32 इंच एलइडी टीवी 16,490 रुपये में लांच किया।
3222 मॉडल का यह एलइडी टीवी आईसेफ टी-मैट्रिक्स तकनीक से लैस है, जो तस्वीर में किसी प्रकार के अनुचित अंतराल को निकालता है और सभी फीचर्स को संतुलित करते हुए अबाध टीवी देखने का अनुभव प्रदान करता है।
कंपनी के निदेशक और व्यापार प्रमुख (कंज्यूमर ड्यूरेबल्स एंड आई एक्सेसरीज) निधि मरक डेय का कहना है, “हमारे एलईटी टीवी की मौजूदा पोर्टफोलियो में यह नई रेंज जोड़कर हम उत्साहित है, जो हमारे ग्राहक हलकों में काफी लोकप्रिय है।”
दीवाली ऑफर के तहत हरेक 32 इंच टीवी के साथ उपभोक्ताओं को 8,000 एमएएच का पॉवर बैंक मुफ्त मिलेगा। साथ ही हरेक टीवी पर पांच साल की वारंटी भी मिलेगी। यह ऑफर 31 अक्टूबर तक वैध है।
यह एलईडी टीवी खुदरा स्टोरों के साथ ही ऑनलाइन स्टोरों पर भी उपलब्ध है।