Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » इंडिगो ने 250 नए एयरबस विमानों का ठेका दिया (लीड-1)

इंडिगो ने 250 नए एयरबस विमानों का ठेका दिया (लीड-1)

पेरिस, 17 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने सोमवार को फ्रांसीसी विमान निर्माता एयरबस के साथ 250 ए320 विमानों की खरीदारी के लिए 29.4 अरब डॉलर का समझौता पूरा कर लिया है। एयरबस ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह एयरबस का अब तक का सबसे बड़ा सौदा होगा।

एयरबस के मुख्य संचलानाधिकारी (उपभोक्ता) जॉन लीही ने सिन्हुआ से कहा, “भारतीय कंपनी इंडिगो ने हमारे ए320 मॉडल के ऑर्डर की पुष्टि कर दी है, क्योंकि इंडिगो सर्वाधिक तेजी से विकास कर रहे विमानन क्षेत्र में पैठ बनाना चाहती है।”

एयरबस के वक्तव्य के अनुसार, भारतीय कंपनी अब तक एयरबस को 530 ए320 विमानों का ऑर्डर दे चुकी है।

कंपनी के अध्यक्ष आदित्य घोष ने कहा, “खरीदारी समझौता कर हमने 250 ए320नियो के ठेके को सुदृढ़ कर लिया है। इससे पहले हमने एयरबस के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे।”

घोष ने कहा, “भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। लेकिन यहां विमानों की संख्या काफी कम है। भारत में मांग बढ़ने की संभावना नजर आती है। इस ठेके के साथ हम आने वाले वर्षो में अपने विकास का रास्ता तैयार कर रहे हैं।”

समझौते पर 15 अगस्त 2015 को आजादी की 69वीं सालगिरह पर हस्ताक्षर किए गए।

कंपनी ने 2005 में 100 ए320 और 2011 में 180 ए320नियो विमानों का भी ठेका दिया था।

इंडिगो ने 250 नए एयरबस विमानों का ठेका दिया (लीड-1) Reviewed by on . पेरिस, 17 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने सोमवार को फ्रांसीसी विमान निर्माता एयरबस के साथ 250 ए320 विमानों की खरीदारी के लिए 29.4 अरब डॉ पेरिस, 17 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने सोमवार को फ्रांसीसी विमान निर्माता एयरबस के साथ 250 ए320 विमानों की खरीदारी के लिए 29.4 अरब डॉ Rating:
scroll to top