नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली में एशियन डिजाइनर वीक के समर संस्करण का रंगारंग आगाज हुआ। इंडियन एशियन डिजाइनर वीक/समर 2019 के पहले दिन की ओपनिंग मशहूर डिजाइनर रोजी अहलूवालिया ने किया। कार्यक्रम के उद्घाटन में अहलूवालिया ने अपने कुछ शानदार संग्रह प्रस्तुत किए। साथ ही रैंप पर नेक्स्ट जेनरेशन की उभरती प्रतिभा का प्रदर्शन भी देखने को मिला।
एशियन डिजाइनर वीक के मेगा शो का आगाज शनिवार को अनुभवी फैशन डिजाइनर रोजी अहलूवालिया के डिजाइन के साथ हुआ। एशियाई डिजाइनर सप्ताह का शुरूआती दिन उत्साह और रचनात्मकता से भरा रहा, जहां अनुभवी और युवा डिजाइनरों व मॉडल्स ने रैंप जलवे भी बिखेरे।
आयोजन में डीआईए जबलपुर के छात्रों के साथ-साथ मस्कान सैनिक और भावना वर्मा, श्रेया गुप्ता, राधिका करवा के साथ बिहार के वीआईडीएम, पावनी मेहरा और एनआईआईएफडी मुंबई के छात्रों ने अपने अद्भुत डिजाइनों से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।
पहले दिन का समापन चंदानी और रुचिका के अद्भुत संग्रहों के साथ हुआ। इस दौरान रोजी अहलूवालिया ने अपने संग्रह का प्रदर्शन किया जो राजस्थान की संस्कृति से प्रेरित था। बंदानी मूल रूप से पश्चिमी भारत में मुख्य रूप से प्रचलित एक प्राचीन कला है।
वहीं डिजाइनर सुभदीप मित्रा ने अपने संग्रह का प्रदर्शन किया, जिसका नाम नक्ष था जो बंगाली कला के तीन पारंपरिक रूप से प्रेरित था: नक्शिकांथा, पट्टोचित्रा और टेराकोटा कला। डिजाइनर सना खान ने उनके डिजाइनों को प्रदर्शित किया जो नवाबी संग्रह से हैं। डिजाइनर खुशी चौहान, लेबल के मालिक के साथ उनके इंडो वेस्टर्न संग्रह पेश किया। जिनका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तीकरण है।
संग्रह को भारत के विभिन्न हिस्सों से कढ़ाई और कपड़े के साथ रखा गया है। बता दें कि एशियाई डिजाइनर सप्ताह, हर उस व्यक्ति के लिए बड़ा मंच साबित हो सकता है जो फैशन की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनना चाहते हैं।
इंडियन एशियन डिजाइनर वीक यह आठवा संस्करण है। इस मेगा फैशन ईवेंट को एशियाई फैशन डिजाइन काउंसिल (एएफडीसी) द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जो एक गैर-लाभकारी संगठन है। यह संगठन मुख्य रूप से अपने प्रमुख संघ, एशियन डिजाइनर वीक के माध्यम से युवा डिजाइनरों को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करता है।