नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। देश के शीर्ष महिला एवं पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने रविवार को 275,000 डॉलर इनामी राशि वाला योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन वर्ल्ड सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला एकल एवं पुरुष एकल का खिताब जीत लिया।
उल्लेखनीय है कि देश के दोनों ही स्टार खिलाड़ियों ने पहली बार इंडिया ओपन खिताब जीता है।
एक के बाद एक उपलब्धि अपने नाम करते हुए शीर्ष वरीय सायना नेहवाल ने रविवार को राजधानी के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन को सीधे गेमों में 21-16, 21-14 से मात दे दी। सीधे गेमों में मैच समाप्त होने के बावजूद मैच 50 मिनट तक चला।
खेल प्रशंसकों से खचाखच भरे कोर्ट-1 में सायना पूरे आत्मविश्वास से कोर्ट पर उतरीं और पहले गेम में शुरुआत से ही अपना दबदबा बना लिया। एक समय 12-5 की बढ़त ले चुकीं सायना को हालांकि पूर्व चैम्पियन इंतानोन ने संघर्ष कर 10-12 तक पहुंचा दिया।
सायना लेकिन पहले गेम में एक बार भी पीछे नहीं हुईं और सर्वाधिक छह अंक लगातार अर्जित करते हुए जीत लिया।
सायना के हर बेहतरीन शॉट पर दर्शकों ने उनका जमकर उत्साहवर्धन किया।
दूसरे गेम में भी सायना ने पांच लगातार जीतते हुए जबरदस्त शुरुआत की और पूरे गेम के दौरान एक बार भी पीछे नहीं हुईं और दूसरा गेम जीतने के साथ ही सायना ने करियर का पहला इंडियन ओपन खिताब जीत लिया।
गौरतलब है कि सायना का अगले सप्ताह जारी होने वाली विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) की वरीयता सूची में शीर्ष पर पहुंचना तय है और इंडिया ओपन में खिताबी जीत के साथ उन्होंने शीर्ष पर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है।
इसके बाद कोर्ट-1 पर ही हुए पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मैच में दूसरे वरीय किदांबी श्रीकांत ने छठे वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को हारकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
चौथे विश्व वरीय श्रीकांत ने 54 मिनट तक चले बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में एक्सेलसेन को 18-21, 21-13, 21-12 से हराया।
पहले गेम से ही इस मैच के संघर्षपूर्ण रहने का आभास हो गया था। एक्सेलसेन ने हालांकि लगातार पांच अंक लेते हुए पहले 14-10 से बढ़त ले ली। पहले गेम में एक्सेलसेन की बढ़त एक समय 20-14 हो गई थी और उन्हें जीत के लिए सिर्फ एक अंक लेने थे, लेकिन श्रीकांत ने संघर्ष नहीं छोड़ा और लगातार चार अंक अर्जित किए।
एक्सेलसेन अंतत: पहला गेम जीतने में सफल रहे।
दूसरे गेम में श्रीकांत ने संघर्ष और तेज करते हुए लगातार सात अंक अर्जित कर 12-4 की बढ़त ले ली। एक्सेलसेन इस स्कोर को घटाकर 12-14 तक लाने में सफल रहे, लेकिन श्रीकांत ने एकबार फिर लगातार पांच अंक अर्जित कर अपना बढ़त को 19-12 पर पहुंचाया और अंतत: गेम जीत लिया।
तीसरे और निर्णायक मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। एक समय 10-12 से पिछड़ रहे श्रीकांत ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार 11 अंक हासिल कर गेम अपने नाम करने के साथ ही खिताब पर कब्जा कर लिया।