चेन्नई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। सीमेंट निर्माता इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 35.34 करोड़ रुपये रहा। यह 31 दिसंबर, 2015 को खत्म हुए तिमाही में 3.16 करोड़ रुपये था।
बीएसई में दाखिल की गई जानकारी में कंपनी ने यह भी कहा कि इसकी कुल आय 31 दिसंबर 2016 की समाप्त हुई तिमाही में बढ़कर 1,270.95 करोड़ रुपये हुई। यह आय 31 दिसंबर, 2015 को खत्म हुई तिमाही में 1,066.13 करोड़ रुपये थी।