जकार्ता, 2 नवंबर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के बातम द्वीप के पास बुधवार को एक नाव के पलटने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। नाव में 93 लोग सवार थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह घटना तंजुंग बेबम में हुई जब नाव मलेशिया के लिए रवाना हुई थी।
हादसे के लिए नाव पर क्षमता से ज्यादा भीड़ और तेज हवाओं को जिम्मेदार ठहराया गया। यह साफ नहीं हुआ है कि नाव मलेशिया या इंडोनेशिया के मालिकों में से किसके द्वारा संचालित थी।