जकार्ता, 29 जुलाई (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के लोकप्रिय पर्यटक स्थल लंबोक द्वीप में रविवार सुबह आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में 10 लोगों के मरने की खबर है जबकि 40 घायल हैं।
जकार्ता, 29 जुलाई (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के लोकप्रिय पर्यटक स्थल लंबोक द्वीप में रविवार सुबह आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में 10 लोगों के मरने की खबर है जबकि 40 घायल हैं।
भूकंप के कारण कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं।
‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप सुबह 6.47 बजे आया और इसका केंद्र लंबोक के मताराम से 50 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित था जिसकी आबादी 3,19,000 है।
लोकप्रिय गिली द्वीपसमूह रिसॉर्ट्स के प्रवेश द्वार सेन्गगिगी में भी पर्यटकों ने भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए।
एक पर्यटक ने बताया कि मैं होटल में सोया था कि अचानक भूकंप के झटकों से मेरी नींद खुली और मैं तुरंत अपने बेड से हट गया ताकि मेरे सिर पर कुछ आकर न गिर जाए।
मौसम व जलवायु विज्ञान और भू-भौतिकी एजेंसी (बीएमकेजी) की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के चार घंटों के बाद द्वीप में 66 ऑफ्टरशॉक महसूस किए और बाली में भूकंप के झटके दर्ज किए गए।
एजेंसी ने मृतकों के आंकड़े की पुष्टि कर दी है कि बताया कि 40 लोग घायल हैं। दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं।